[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 07 Jul 2023 12:10 AM IST
अमांपुर। कस्बा के आंबेडकर निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठग ने स्वयं को उसके भाई का साला बताकर उससे 25 हजार रुपये ठग लिए। मामले में तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
कस्बा के आंबेडकर निवासी नसरुद्दीन को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई कि वह उसके भाई का साला बोल रहा है। पत्नी की तबियत बहुत अधिक खराब है। वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उसे रुपयों की जरूरत है। उसके द्वारा 25 हजार रुपये मांगे गए। इस उसने फोन-पे से 25 हजार रुपये बताए गए नंबर पर भेज दिए। दिए नंबर पर अवधेश कुमार लिखा हुआ मिला। कुछ देर बाद उसने अपने रिश्तेदार को कॉल कर बात की। बताया गया कि उसने रुपये नहीं मांगे। तब नसरुद्दीन को जानकारी हुई, कि उसके साथ धोखाधड़ी कर रुपये उससे ठग लिए गए हैं। अपने साथ हुई ठगी की जानकारी उसने बैंक पहुंचकर शाखा प्रबंधक को दी। वहीं मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। मामले की गहनता से जांच पड़ताल साइबर सेल के द्वारा की जा रही है।
[ad_2]
Source link