[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 07 Jul 2023 00:24:55 (IST)
थाना सिकंदरा क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग के भौंकने से गुस्साए युवक ने स्ट्रीट डॉग के ऊपर कार चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद युवक की मां और बहन ने मिलकर पपीज की डेड बॉडी को ठिकाने भी लगा दिया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
आगरा(ब्यूरो)। स्थानीय डॉग लवर और बजरंग दल कार्यकर्ता ने सबूत के साथ पुलिस कमिश्नर से शिकायत की, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर थाना सिकंदरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
सीसीटीवी चेक करने पर खुला मामला
घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम एमआईजी भवन के पास की है। डॉग के पपी को मारने की कंप्लेन करने वाले योगेश शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले यहां एक स्ट्रीट डॉग ने दो बच्चों को जन्म दिया था वो और स्थानीय लोग उसकी देखभाल करते थे। अचानक वो और उसके बच्चे कहीं गायब हो गए। जब कई दिनों तक उनका पता नहीं चला तो 6 मई को उन्होंने अपने सीसीटीवी चेक किए। इसमें डॉग के पपीज गायब होने की घटना पूरी तरह स्पष्ट हो गई।
दूध पिला रही थी स्ट्रीट डॉग चढ़ा दी कार
सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि 30 अप्रैल की सुबह चार बजकर 25 मिनट पर क्षेत्र के दबंग कृष्ण गोपाल कुशवाह व उसके कुछ साथी कार से आते दिखाई दिए। उन्होंने बिना हॉर्न दिए तेज रफ्तार में कार अपने बच्चों को दूध पिला रही स्ट्रीट डॉग पर चढ़ा दी। इसके बाद उसकी मां और बहन भी मौके पर आ गई और पपीज की डेड बॉडीज को वहां से ले जाकर कहीं ठिकाने लगा दिया। कंप्लेन करने वाले का आरोप है कि आरोपी स्ट्रीट डॉग को भौंकने से नाराज था। इसीलिए बेजुबान जानवर की हत्या कर दी।
पुलिस कमिश्नर से की कंप्लेन
कंप्लेन करने वाले योगेश ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है। इसके बाद उसने ने पुलिस डॉ। कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह समेत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पीपुल फॉर एनिमल समेत कई जगह शिकायत की। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना सिकंदरा पुलिस ने आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
देते थे सभी खाना
शास्त्रीपुरम के रहने वाले व्यापारी योगेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग को सभी लोग पसंद करते थे, उसके दो बच्चे थे। उसे कॉलोनी वाले खाना भी देते थे। 30 अप्रैल को डॉग के बच्चे नजर नहीं आए। छह मई को घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। कॉलोनी के कृष्ण गोपाल कुशवाह की कार के फोटो सामने आए।
स्थानीय लोगों में घटना से रोष
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। अचानक दोनों पपीज के गायब होने पर लोग सोच रहे थे कि उन बच्चों को कोई ले गया होगा, लेकिन सीसीटीवी फुटैज देखने पर घटना की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्ट्रीट डॉग के भौंकने पर कई बाद आरोपी ने विरोध किया था, इसको लेकर उसकी नोंक-झोंक भी हुई थी।
ये गलत है, बेजुबानों पर इस तरह नहीं करना चाहिए, फिर आप में और उनमें फर्क क्या हैं? ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई जरुरी है।
प्रीति, फौजदार
बेजुबानों को भी जीने का हक है, अगर, उनकी केयर नहीं कर सकते तो इस तरह से मत मारो, दर्द तो उनके भी होता है। इतना सोचना चाहिए।
स्वाति मगरानी
मामला शास्त्रीपुुरम क्षेत्र का है, इस संबंध में शिकायत की गई थी, मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की फुटैज भी बरामद की है।
आनंद कुमार शाही, थाना प्रभारी सिकंदरा
[ad_2]
Source link