[ad_1]
hatkeshwar mahadev
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के गोकुलपुरा में स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर आगरा के प्राचीन मंदिरों में से एक है। गोकुलपुरा की गणगौर पूजा में सभी के गणगौर हटकेश्वर महादेव मंदिर पर ही आकर पानी पीते हैं। मंदिर पर सावन के महीने भक्तों की भीड़ रहती है।
मंदिर के महंत कृष्णाराम पंड्या ने बताया कि यह मंदिर सन् 1800 के आस-पास का है। यह मंदिर गुजराती ब्राह्मणों के द्वारा स्थापित किया गया है। चूंकि बहुत से नागर गोकुलपुरा में आकर बस गए तो इसलिए यहीं हमारे पूर्वजों के द्वारा मंदिर की स्थापना की गई थी। इस मंदिर में हटकेश्वर महादेव पंचमुखी हैं।
हटकेश्वर महादेव हमारे इष्ट हैं। प्राचीन हटकेश्वर महादेव जी की मूर्तियां खंडित होने के कारण ठीक वैसी ही नयी मूर्तियां 2012 में स्थापित कराई गई। भक्तों की हटकेश्वर महादेव के दर्शन से भक्तों के दुख दूर हो जाते हैं।इसलिए प्राचीन इस मंदिर में भक्तों का हुजूम रहता है।
[ad_2]
Source link