[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 05 Jul 2023 11:37 PM IST
रसूखदारों ने आंबेडकर पार्क की जमीन पर किया कब्जा
गांव पडुरा का है मामला, प्रधान पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव पडुरा में रसूखदारों ने आंबेडकर पार्क की जमीन पर कब्जा कर लिया है। कब्जा कर रही जमीन पर जल्द ही निर्माण कार्य कराने की तैयारी की जा रही है। उक्त मामले में प्रधान पति की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव पडुरा निवासी प्रधान पति संजय दिवाकर ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उत्तर प्रदेश को एक प्रार्थना पत्र भेजा। इसमें कहा कि गांव पडुरा में स्थित एक भूमि भू- अभिलेख में आंबेडकर पार्क के नाम दर्ज है। उक्त भूमि पर रसूखदार आदिराम निवासी नगला सुंदर और अनिल यादव और अंकित यादव ने कब्जा कर लिया है। जल्द ही वह लोग वहां निर्माण कार्य भी शुरू कर सकते हैं। प्रधान पति की ओर से दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link