[ad_1]
मैनपुरी। जनपद में पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि पिता ने जिस जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की देखभाल की हो उसी जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की देखभाल के लिए शासन ने बेटे को भी जिम्मेदारी दे दी। नवागत सीएमओ डॉ. रमेशचंद्र गुप्ता ने सोमवार को जनपद पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
शासन ने 28 जून को जारी स्थानांतरण आदेश में संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवीपाटन मंडल गोंडा डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता को मैनपुरी का सीएमओ बनाया था। सोमवार को डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता ने मैनपुरी पहुंचकर कार्यवाहक सीएमओ डॉ. राजीव राय से कार्यभार ग्रहण कर लिया। डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता के पिता डॉ. एस प्रसाद भी मैनपुरी सीएमओ की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। सीएमओ कार्यालय में दर्ज रिकार्ड के अनुसार जुलाई 1989 से मार्च 1992 तक डॉ. एस प्रसाद ने मैनपुरी सीएमओ पद पर जिम्मेदारी निभाते हुए जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया था।
नवागत सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि शासन और विभाग ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे। शासन की योजनाओं का जनता को हर संभव लाभ मिलना चाहिए।
[ad_2]
Source link