[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 04 Jul 2023 12:34 AM IST
मैनपुरी। पुलिस लाइन में यूपी 112 का 18 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र सोमवार को समाप्त हाे गया। एएसपी ने कर्मियों से कहा कि कर्तव्य पालन के लिए समर्पण का भाव होना बेहद जरूरी है। प्रशिक्षण में सफल होने वाले कर्मियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
बीते 18 दिन से पुलिस लाइन में यूपी 112 के कर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा था। सोमवार को प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद एएसपी राजेश कुमार ने 33 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिए। बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग, आपदा प्रबंधन तथा तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य यूपी 112 पर तैनात कर्मियों की कार्यप्रणाली को बेहतर, संवेदनशील बनाना है।
एएसपी ने कहा कि सभी अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करें। सभी कर्मी प्राप्त सूचनाओं को बेहतर ढंग से निस्तारित करें। कम से कम समय में सूचना पर पहुंचकर पीड़ित को हर संभव मदद दें।
[ad_2]
Source link