[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 03 Jul 2023 12:18 AM IST
कासगंज। प्रेम प्रसंग के चलते महिला की उसके प्रेमी ने किराए के मकान पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रेमी फरार हो गया। पुलिस ने रविवार की सुबह आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के लिए कोर्ट में पेश किया। मिशन चौराहे पर एक मकान में महिला बेबी किराये पर रहती थी। उसके प्रेम संंबंध आकाश निवासी मोहल्ला खेड़िया के साथ थे। पति राकेश ने उसे मिलते जुलते देख लिया था। पति के विरोध करने पर महिला दूसरे मकान में किराए पर रहने लगी। वहां आकाश का आना-जाना रहा। 27 जून को आकाश ने महिला की हत्या कर दी। मामले की जानकारी होने पर पति राकेश ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। पति की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। जबकि घटना के बाद से आकाश फरार चल रहा था। रविवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने फरार चल रहे प्रेमी आकाश को रोडवेज बस स्टैंड के पास से दबोचा। कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह ने बताया कि महिला के हत्यारोपी आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की गई है। शीघ्र ही आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जाएगा।
[ad_2]
Source link