[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 02 Jul 2023 12:43 AM IST
कासगंज। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जिले के 250 बच्चों का भविष्य निखारने के लिए तैयारियां तेज हाे गई हैं। समाज कल्याण विभाग ने 17 शिक्षकों का चयन कर लिया है। शिक्षकों का चयन हो जाने के बाद अब कोचिंग खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल, नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस आदि परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था है। इसी माह से कोचिंग का शुभारंभ होना है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए जिले में 250 छात्र छात्राओं के आवेदन आए हैं। सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में यह कोचिंग संचालित होगी। समाज कल्याण विभाग ने साक्षात्कार के लिए आने वाले 27 शिक्षकों में से 17 शिक्षक कोचिंग के लिए चयनित कर लिए हैं, जिससे कोचिंग शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने बताया कि कोचिंग में पढ़ाने के लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। अगले सप्ताह से कोचिंग शुरू कर दी जाएगी, जिससे छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी कर सकें।
[ad_2]
Source link