[ad_1]
ईद-उल-अजहा आज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुर्बानी के जज्बे के साथ ईद-उल-अजहा पर बृहस्पतिवार को अल्लाह की बारगाह में लाखों सिर सजदे में झुके। इसके साथ उस अजीम कुर्बानी को याद किया गया, जो हजरत इब्राहिम ने अपने रब के हुक्म से पेश की थी। ईद-उल-अजहा की नमाज के बाद शहर में अल्लाह से मोहब्बत को दुनिया की हर चीज से ऊपर रखने के जज्बे के साथ कुर्बानी करेंगे। बकरीद को लेकर मस्जिदों में व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई हैं। नमाज के बाद कुर्बानी का दौर शुरू होगा।
पर्व को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के जवानों के साथ पीएसी को भी क्षेत्रों में तैनात किया गया है। पर्व की पूर्व संध्या से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया। सेक्टर स्कीम के तहत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तैनात किए गए। इसके साथ ही रात से सक्रियता बढ़ा दी गई। खास फोकस जिला के संवेदनशील कासगंज व गंजडुंडवारा पर दिया गया है।
जोनल पुलिस अधिकारियों की गाड़ी में रहेंगे दंगा नियंत्रण उपकरण
ईद की नमाज को देखते हुए दंगा नियंत्रण व्यवस्था को प्रभावी कर दिया गया है। सभी जोनल मजिस्ट्रेट अपनी गाड़ी में दंगा निरोधक उपकरण जैसे एंटी राइट गन, पंप एक्शन गन, बॉडी प्रोटेक्टर, लाउडस्पीकर आदि रखेंगें। हमराही पुलिस बॉडी प्रोटेक्टर, डंडा, हेलमेट से लैस होकर ड्यूटी पर तैनात होंगे।
[ad_2]
Source link