[ad_1]
बिजली चोरी (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में दक्षिणांचल के प्रबंध निदेशक अमित किशोर के निर्देश पर मंगलवार की रात विजिलेंस एवं बिजली विभाग की टीम ने केमिकल फैक्टरी पर छापा मारा। यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम ने मालिक पर 82.54 लाख का जुर्माना लगाया। इससे पहले कमतरी गांव की केमिकल फैक्टरी में सोमवार को बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इस दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया था। ये लोग मीटरिंग प्रणाली को टैंपर करके बिजली चोरी कर रहे थे।
जैतपुर के कछपुरा गांव में संचालित केमिकल फैक्टरी पर मंगलवार की रात अधीक्षण अभियंता विनोद सिंह, अधिशासी अभियंता देवेंद्र प्रताप वर्मा, अवर अभियंता (विजीलेंस) राम कुमार, विजेंद्र सिंह, जैतपुर के एसडीओ मनमोहन शर्मा, एसडीओ बाह विशाल भारद्वाज, एई (मीटर) शिवांशु तिवारी की टीम ने छापा मारा। जहां मीटरिंग प्रणाली को टेंपर कर बिजली चोरी पकड़ी।
यह भी पढ़ेंः- मंडप में घुसकर दूल्हे की धुनाई: सच्चाई सुनकर सदमे में दुल्हन, बेरंग लौटी बरात, पिता बोला-बेटी की जिंदगी बच गई
अधिशासी अभियंता ने बताया कि केमिकल फैक्टरी का 100 किलोवाट का कनेक्शन है। चेकिंग में पोल मीटर में बिजली के मान को शून्य और सामान्य किए जाने की करतूत पकड़ में आई। मीटरिंग बॉक्स का लॉक टूटा हुआ था। होलोग्राफिक सील क्षतिग्रस्त मिली। जबकि पॉली कार्बोनेटेड सील मिली ही नहीं। उन्होंने बताया कि मामले में एंटीपावर थेफ्ट कमला नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- Mainpuri News: होने वाले दूल्हे ने युवती के साथ किया गलत काम, फिर रख दी ऐसी शर्त…पीड़िता पहुंची थाने
पकड़ी गई बिजली चोरी के बारे में उन्होंने बताया कि 82.54 लाख का जुर्माना आरोपित किया गया है। कछपुरा और कमतरी की केमिकल फैक्टरी एक ही उपभोक्ता के नाम है। सोमवार को कमतरी की केमिकल फैक्टरी में करीब डेढ़ करोड की बिजली चोरी पकड़ी गई थी। कमतरी की फैक्टरी की 151 किलोवाट का कनेक्शन है।
कटघरे में स्थानीय बिजली अधिकारी, भूमिका की हो रही जांच
जैतपुर के कमतरी और कछपुरा गांव में संचालित केमिकल फैक्टरी में दो दिन में 151 और 100 किलोवाट की चोरी पकड़े जाने से बिजली विभाग के स्थानीय कर्मचारियों व अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। चर्चा है कि तमाम अभियानों के बाद भी इतनी बड़ी चोरी पकड़ में कैसे नहीं आई। दक्षिणांचल के प्रबंध निदेशक अमित किशोर की टीम ने जब छापा मारा तो चोरी पकड़ में आ गई। एमडी स्तर से स्थानीय अधिकारियों की भूमिका की जांच कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link