[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 21 Jun 2023 12:18 AM IST
कासगंज। सोरोंजी क्षेत्र के एक गांव में खेत में सिंचाई कर रहे ग्रामीण की वहां पहुंचकर तीन लोगों ने पिटाई कर दी। बचाव करने पहुंची पत्नी से आरोपियों ने छेड़छाड़ की। ग्रामीण ने घटना के बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है। पिटाई से घायल ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ 15 मई को खेत पर पहुंचकर फसल की सिंचाई कर रहा था। तभी मुनेश निवासी नगला राजे, तेजपाल व मुन्नालाल निवासी नगला लाले ने अपने मवेशियों को ग्रामीण के खेत में छोड़ दिया। ग्रामीण ने मवेशियों को खेत से बाहर निकाला, साथ ही मवेशी स्वामी से शिकायत कर इस हरकत का विरोध किया। इस बात से नाराज मवेशी स्वामी ग्रामीण को गाली देते हुए उस पर हमला कर दिया। इस दौरान पति को बचाने पहुंची ग्रामीण के पत्नी के संग आरोपियों ने छेड़छाड़ की। साथ ही धक्का मार कर उसे गिरा दिया। घायल दंपती के चीख पुकार पर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की तरफ पहुंचने लगे, लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गए। घायल ग्रामीण ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।
कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link