[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 21 Jun 2023 12:33 AM IST
कासगंज। मंगलवार की दोपहर चाड़ी मार्ग पर कासिमपुर मिहारी गांव के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में ऑटो में सवार छह लोग घायल हुए। इनमें दो गंभीर घायलों को अस्पताल से अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया। सभी घायल अलीगढ़ से पटियाली के बहादुर नगर भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अलीगढ़ जिले के देवी नगर निवासी महावीर (36), खुशबू (23), रामपाल (60), आशा (25), आर्येंद्र (04) व अर्पित (06) पुत्र संतोष भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने के लिए ऑटो से पटियाली के बहादुरनगर जा रहे थे। जैसे ही ऑटो कासिमपुर मिहारी गांव के पास पहुंचाए तभी सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में लोग घायल हो गए। घटना के बाद ऑटो सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। राहगीर एकत्रित हो गए, सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने रामपाल एवं महावीर की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
[ad_2]
Source link