[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Tue, 20 Jun 2023 10:43:28 (IST)
Agra News: बारिश मौसम में ठंडक तो देती है लेकिन कई जगह पर बारिश मुश्किल लेकर आती है. ताजनगरी में हर साल जुलाई तक बारिश का सीजन आ जाता है. जैसे ही बारिश का सीजन आता है तो आगरा में व्यापारियों के माथे पर शिकन दिखाई देने लगती है.
आगरा(ब्यूरो)। Agra News: आसमान में बादल होते ही व्यापारी अपना सामान समेटने लगते हैैं। शहर के कई बाजारों में जलभराव होने से पानी दुकानों में घुस जाता है। इससे हर साल व्यापारियों को करोड़ों का झटका लगता है।
शिवाजी मार्केट में होती है मुश्किल
बिजलीघर स्थित शिवाजी मार्केट में हर साल बारिश के सीजन में व्यापारियों का करोड़ों का नुकसान हो जाता है। मार्केट के व्यापारी मंसुखलाल बताते हैैं कि आसमान में बादल आते ही हमारी धड़कनें तेज हो जाती है। दुकानों में रखा हमारा माल हमें समेटना पड़ता है। हमने बारिश से बचाव के इंतजाम भी किए हैं लेकिन फिर भी पानी भर जाता है। इसका मुख्य कारण नाला है। जब भी बारिश आती है। नाला ओवरफ्लो हो जाता है और पानी दुकानों में भर जाता है। इससे हमारा माल खराब हो जाता है। यह समस्या कई सालों से बरकरार है। इसकी कोई भी सुनवाई नहीं करता है।
राजामंडी के व्यापारी भी परेशान
राजामंडी में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। यहां पर भी बारिश होते ही कुछ मिनटों में ही पानी भर जाता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। राजामंडी व्यापार एसोसिएशन के रामनिवास राठौर ने बताया कि बाजार में जलभराव प्रमुख समस्या है। इससे व्यापारियों को हर साल करोड़ों रुपए का नुकसान होता है। इसको लेकर कुछ पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है।
हाईवे पर भी भर जाता है पानी
सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया से लगे हाईवे पर भी बारिश होने पर जलभराव हो जाता है। इससे यहां से गुजरने वाले राहगीर तो परेशान होते ही है साथ में इंडस्ट्रियल एरिया में लगी फैक्ट्री संचालकों को भी परेशानी होती है। हाईवे पर एनएचएआई द्वारा जलभराव के लिए काफी इंतजाम किए हैैं लेकिन यह इंतजाम फेल नजर आते हैैं। सड़कों के किनारे नाले बनाए गए हैैं। इनमें मिट्टïी जमी हुई है। इस कारण यह चोक हैैं। इसके साथ ही सिकंदरा सब्जी मंडी के सामने भी एक बड़ा नाला बनाया गया है। जो अभी भी फंक्शनल नहीं है। इससे हाईवे पर पानी भर जाता है। इसके साथ ही हाईवे किनारे के कारखानों के बाहर भी पानी भर जाता है। इससे फैक्ट्री का माल बाहर नहीं जा पाता। कई बार तो इससे माल भी खराब हो जाता है।
बारिश के कारण कई बाजारों में जलभराव की समस्या हो जाती है। इससे व्यापारी और व्यापार प्रभावित होते हैैं। हर बारिश में व्यापारियों को करोड़ों रुपए का झटका लगता है। इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है।
– टीएन अग्रवाल, व्यापारी नेता
हाईवे पर मेरी दुकान है। बारिश होने पर हाईवे पर पानी भर जाता है। बारिश ज्यादा होने पर दुकान में बने बेसमेंट में भी पानी भर जाता है। इससे माल खराब हो जाता है।
-नितिन, व्यापारी
बारिश होने पर मार्केट में पानी भर जाता है। इससे दुकानों में भी पानी आने की शंका रहती है। कई बार तो दुकान में पानी भी जा चुका है। इससे करोड़ों का नुकसान हो जाता है।
केशव, व्यापारी
शहर में जलभराव वाले जोन
छत्ता
हरीपर्वत
ताजगंज
लोहामंडी
इन प्रमुख बाजारों में भर जाता है पानी
– बिजली घर
– शिवाजी मार्केट
– राजामंडी
– बेलनगंज मार्केट
– छत्ता बाजार
– शाहगंज बाजार
– रूई की मंडी
– भोगीपुरा
– सिंधी मार्केट
[ad_2]
Source link