[ad_1]
मैनपुरी। ड्यूटी स्थल पर जाते समय 17 जून रात यूपी 112 की गाड़ी में गांव अशोकपुर खटकानी के पास पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में चालक सहित दो आरक्षी घायल हो गए। वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक की ओर से कुरावली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीआरवी 0700 पर तैनात आरक्षी चालक राजकुमार सिंह 17 जून की रात साथी आरक्षी पदम सिंह के साथ केसी पेट्रोल पंप के पास बने पॉइंट पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे। पुलिस वाहन जब गांव अशोकपुर खटकानी के सामने जीटी रोड पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चालक व दूसरे आरक्षी को अंदरूनी चोटें लगीं। इस बीच मौका पाकर टक्कर मारने वाले वाहन का चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल हुए आरक्षियों को उपचार दिलाया गया। चालक की ओर से कुरावली थाने में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
[ad_2]
Source link