[ad_1]
मैनपुरी। बाईपास रोड स्थित पुष्कर टॉकीज परिसर में सोमवार को कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की कोशिश पर एसडीएम सदर ने कोतवाली पुलिस से तत्काल आख्या मांगी है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और कब्जा रोकने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए हैं।
थाना कोतवाली के औडेंय पड़रिया निवासी विनीता सिंह भदौरिया, उनके पुत्र शाश्वत भादौरिया, शिवम भदौरिया ने एसडीएम न्यायालय में मुकदमा दायर किया है। कहा है कि विनीता के पति उमेश भदौरिया द्वारा छह जून 1999 को पुष्कर टॉकीज के मालिक योगेंद्र कुमार भल्ला से बैनामा कराया था। बैनामा कराने के बाद उमेश भदौरिया की मौत हो गई। इसके बाद से उनकी पत्नी और दोनों पुत्रों का टॉकीज परिसर में कब्जा है। जमीन के स्वामित्व को लेकर दीवानी न्यायालय में तीन मुकदमे चल रहे हैं।
दायर मुकदमे में कहा है कि जून महीने में दीवानी न्यायालय में सिविल का काम बंद रहता है। इसी का फायदा उठाकर पंकज चौहान, आदर्श कुमार, कुलदीप चौहान, सिंटू चौहान, अखंड प्रताप सिंह चौहान, अनुज भदौरिया टाकीज परिसर पर कब्जा करके प्लाटिंग करना चाहते हैं। दीवानी न्यायालय खुलने तक टाॅकीज परिसर में किए जा रहे कब्जे के प्रयास को रोका जाए। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए।
एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा ने मामले के संबंध में कोतवाली पुलिस से तत्काल आख्या मांगी है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा कब्जा रोकने के निर्देश एसडीएम सदर ने कोतवाली पुलिस को दिए हैं।
[ad_2]
Source link