[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 19 Jun 2023 12:23 AM IST
पटियाली। कस्बा निवासी एक किशोरी की बायीं किडनी का निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा रिपोर्ट में न होना दर्शाए जाने से परिवार के लोग परेशान हो गए। परेशान परिवार ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। साथ ही रिपोर्ट की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।
कस्बा निवासी अरविंद का कहना है कि उनकी पुत्री अंजली के बीमार होने पर वो निजी चिकित्सक के यहां उसे दिखाए। डाक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी, इस पर वो कस्बे में स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराए, जांच सेंटर संचालक ने जारी रिपोर्ट में पुत्री की बायीं किडनी के न होने की रिपोर्ट दी। इस पर परिवार के सदस्य परेशान हो गए, साथ ही उसे आगरा ले गए। जहां अल्ट्रासाउंड कराया तो उसमें किडनी का होना पाया गया। साथ ही वहां की दवाओं से बेटी को लाभ भी हुआ। अरविंद ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की है। उन्होंने रिपोर्ट के आधार पर संचालित सेंटर और वहां तैनात कर्मियों की योग्यता की जांच कराए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट में न किडनी न गायब बताई गई है और न ही खराब। कई बार अल्ट्रासाउंड में किडनी पेट में गैस होने या अन्य कारणों से दिखाई नहीं देती। डॉ. राजेश, अल्ट्राउंड सेंटर।
[ad_2]
Source link