[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 18 Jun 2023 12:55 AM IST
कासगंज। शहर के राजकोल्ड स्टोर में नाना को खाना देने के लिए घर से निकला धेवता लापता हो गया। मामले में नाना ने धेवते के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को लापता बच्चे की तलाश के दिए निर्देश। अशोक नगर मोहल्ला निवासी रामनिवास नगर क्षेत्र में स्थित राजकोल्ड स्टोर में काम करते हैं। बीते 14 जून की दोपहर रामनिवास का धेवता अंकुश उन्हें खाना देने के लिए घर से टिफिन लेकर निकलाइसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। उसके लापता होने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी हर संभव स्थान पर तलाशी की। उसके मित्रों के यहां भी देखा, लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा। अंकुश के नाना रामनिवासी ने पुलिस को उसके लापता होने की जानकारी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर किशोर अंकुश के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान लेते हुए उसकी बरामदगी के निर्देश थाना प्रभारी को दिए हैं। कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह ने बताया कि पुलिस किशोर की तलाश कर रही है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। शीघ्र ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link