[ad_1]
अमर उजाला कार्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सीजेएम कोर्ट में टाइपिस्ट के पद पर तैनात हाथरस के मदनलाल उपाध्याय नौकरी से पहले रक्तदान करने पहुंचे। ग्वालियर में नौकरी करने वाले ट्रांसयमुना कॉलोनी के दीपक शर्मा अखबार पढ़कर छुट्टी के दौरान रक्तदान करने पहुंचे। मरीजों की जान बचाने के लिए ऐसे ही 64 महादानियों ने रक्तदान किया।
प्रशस्तिपत्र और मेडल देकर किया गया सम्मानित
विश्व रक्तदाता दिवस पर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से लगे शिविर में अमर उजाला कार्यालय में 28, एसएन कॉलेज ब्लड बैंक में 19 और जिला अस्पताल ब्लड बैंक में 17 लोगों ने रक्तदान किया। इनको फाउंडेशन ने प्रशस्तिपत्र और ब्लड बैंक ने मेडल देकर सम्मानित किया। शिविर में एसएन की डॉ. नीतू चौहान, डॉ. यतेंद्र मोहन, डॉ. कमर, डॉ. रोमित चाहर, प्रमोद कुमार, दामोदर सिंह, रोहित पाल सिंह, अनवर खान, गरिमा, चार्ल्स, अरविंद कुमार जिला अस्पताल के डॉ. अतुल जैन, बीआर गौतम, निशा त्यागी का योगदान रहा।
यह भी पढ़ेंः- बेटे की चाहत में किराए पर ली युवती: बनाए शारीरिक संबंध, बेटी हुई तो जिंदा दफनाने लगा, विरोध पर छोड़कर फरार
[ad_2]
Source link