[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 13 Jun 2023 11:27 PM IST
कासगंज। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बुधवार को विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक लोग रक्तदान के लिए ब्लड बैंक पर पहुंचे। रक्तदान शिविर अमर उजाला फाउंडेशन एवं एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर इस शिविर का उद्घाटन सुबह 10 बजे करेंगी। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने युवा और स्वस्थ लोगों से अपील की है कि वे रक्तदान करने के लिए पहुंचे। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ संजीव सक्सेना ने बताया कि रक्तदान करने से रक्तदाता को कोई परेशानी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि वह खुद भी रक्तदान करेंगे। रक्तदान के माध्यम से दूसरों की जान बचाई जा सकती है।
– हर स्वस्थ युवा व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। मैंने देखा है कि महिलाएं भी रक्तदान करने में पीछे नहीं रहतीं। रक्तदान करने से कोई परेशानी नहीं होती है। – संभव जैन
– मैंने कई बार रक्तदान किया है। जब भी मौका लगता है तो रक्तदान करते हैं औरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं। हमारी एसोसिएशन अमर उजाला के साथ मिलकर पिछले कई वर्षों से रक्तदान शिविर का पुण्य कार्य कर रही है। – ललित नरायन बिड़ला।
[ad_2]
Source link