[ad_1]
बीयर ठेका के ताले तोड़ कर 70 पेटियां चुराईं
– नौनेर मार्ग वारदात, सेल्समैन ने दर्ज कराई रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। थाना दन्नाहार क्षेत्र में नौनेर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक बीयर ठेका के ताले तोड़ कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से 70 पेटी बीयर और एक हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए। सेल्ममैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव दन्नाहार निवासी सौरव सिंह गांव नौनेर जाने वाले मार्ग पर पावर हाउस के पास स्थित बीयर ठेका पर सेल्समैन है। छह जून की रात करीब 9:30 बजे वह दुकान बंद करने के बाद घर चला गया था। रात के समय चोरों ने दुकान के शटर में लगे ताले तोड़ दिए। चोर दुकान में रखी हुई बीयर की करीब 70 पेटियां और गोलक में रखी करीब एक हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। अगले दिन जब सेल्समैन दुकान पर पहुंचा तो शटर के ताले टूटे देख होश उड़ गए। उसने अनुज्ञापी सुखवीर सिंह निवासी गांव ईकरी थाना औंछा और थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। सेल्समैन सौरव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link