[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 12 Jun 2023 12:27 AM IST
कासगंज। गंजडुंडवारा के एक कारोबारी के 35220851 रुपये की धनराशि मध्यप्रदेश के कारोबारियों ने षडयंत्र करके हड़प ली। इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की गई है।गंजडुंडवारा की शिव ट्रेड़िग कंपनी के मालिक ऋषि कुमार वार्ष्णेय गल्ले का कारोबार करते हैं। जीवाजी गंज मुरैना निवासी कारोबारी दीपक गर्ग, भगवान मोदी, प्रमोद कुमार मोदी, एवं इनके रिश्तेदार प्रशंता अग्रवाल, विष्णु गर्ग, दिलीप कुमार गर्ग, ब्रोकर रजत गुप्ता के माध्यम गेहूं व सरसों आदि की खरीदारी की। आरोपियों ने रणनीति के तहत मुरैना में खाता खुलवा लिया। मार्जन मनी व गारंटी बतौर 15 खाली चैक हस्ताक्षर कराकर ले लिए। इनमें से 12 चेकों को भरकर 1820000 रुपये की धनराशि खाते से निकाल ली। गेहूं व सरसों का 25229851 रुपये की धनराशि एवं 1 कराेड़ रुपये मुनाफ का भुगतान नहीं किया। कुल 35220851 रुपये की धनराशि षडयंत्र करके हड़प ली। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
[ad_2]
Source link