[ad_1]
कोसीकलां थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सनकी युवक ने पत्नी व उसके प्रेमी को गोलियों से छलनी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना से घरों में कोहराम मचा हुआ है। वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना कोसीकलां थाना क्षेत्र के जाव गांव की है। पुलिस ने बताया कि गांव निवासी कृष्ण का विवाह कुछ समय पूर्व गांव में रहने वाली युवती से हुआ था। बाद में दोनों के मध्य दरार आने पर युवती पिछले आठ-नौ माह से वहां रहने वाले देशराज के साथ रहने लगी। यह बात उसके पति कृष्ण को अच्छी नहीं लगी। उसने दोनों को अलग-अलग रहने की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ेंः- छह बच्चों के बाप को बहू से हुआ इश्क: पता चलने पर पत्नी व बच्चों ने किया विरोध, तो उन पर जमकर बरसाईं लाठियां
प्रेमी के सीने में लगी गोली
बताया कि दोनों नहीं माने तो उनको रास्ते से हटाने की सोच ली। शनिवार की शाम करीब आठ बजे पत्नी और उसका प्रेमी देशराज घर में थे। तभी कृष्ण वहां पहुंच गया। बताते हैं कि कृष्ण ने दोनों पर फायरिंग कर दी। इससे एक गोली देशराज की सीने में लगी और युवती के हाथ में लगी। इससे दोनों घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः- जमीन हड़पने को बन गई साधु की पत्नी: चार बच्चों को लेकर पहुंच गई घर, खुलासा हुआ तो पुलिस के भी उड़ गए होश
तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
गोली चलने की आवाज सुनकर वहां ग्रामीण आ गए। ग्रामीणों को आता देख कृष्ण वहां से भाग निकाला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link