[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 11 Jun 2023 12:07 AM IST
कासगंज। अपर जिलाधिकारी डॉ. वैभव शर्मा ने बताया कि राजस्व एवं तहसील अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर राजस्व ग्रामों में प्रचार प्रसार तथा खतौनियों को पढे़ जाने तथा लेखपाल द्वारा वरासत के लिए प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन भरने का अभियान 7 अगस्त तक जारी रहेगा।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे काश्तकार अपना आवेदन क्षेत्रीय लेखपाल अथवा तहसील स्थित हेल्प डेस्क पर दे दें। जिससे उनकी खतौनी में निर्विवाद उत्तराधिकार एवं वरासत को नियमानुसार दर्ज कराया जा सके। वरासत प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण कराए जाने के लिए तहसीलों पर एक एक हेल्प डेस्क की स्थापना करा दी गई है। इन हेल्प डेस्कों पर काश्तकार अपने प्रार्थना पत्र जमा करा दें, जिससे काश्तकारों को बार बार तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और एक ही स्थान पर विधिवत जांच कराने के बाद खतौनियों में नियमानुसार निर्विवाद उत्तराधिकार एवं वरासत दर्ज कराकर आवेदन पत्रों का निस्तारण कराया जा सकेगा।
[ad_2]
Source link