[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 10 Jun 2023 12:07 AM IST
कासगंज। नदरई के पास मौजूद हजारा नहर में शुक्रवार को एक अधेड़ का शव उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। पीएसी के जवानों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालवा कर शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही थी। नदरई स्थित हजारा नहर में बुधवार की देर शाम अज्ञात व्यक्ति का शव सिंचाई विभाग के डाक बंगला के निकट उतराया दिखा। वहां मौजूद पीएसी के जवानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। इसके बाद आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास की। लेकिन पुलिस के घंटो प्रयास के बाद भी कोई भी व्यक्ति शव की शिनाख्त नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ उसके फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कराया हैए ताकि शव की शिनाख्त की जा सके। मृत अधेड़ की उम्र 50 वर्ष के करीब है। उसके शरीर पर सफेद काली धारी का शर्ट, नीला अंडरवियर एवं सफेद लुंगी हैं। मृतक की जेब से जालीदार टोपी मिली है। कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह ने बताया कि नहर से मिली शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
[ad_2]
Source link