[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 10 Jun 2023 12:25 AM IST
कासगंज। क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के मामले में युवती की बहन ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। बीते 7 जून की सुबह युवती अपने घर में सो रही थी। तभी पड़ोस का युवक राजकुमार व तीन अन्य लोग युवती के घर में घुस आए। आरोप है कि तीनों ने युवती के साथ छेड़छाड़ किया। अपने बचाव के लिए युवती ने चीख पुकार की। युवती की चीख सुनकर उसकी बहन व परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंच गए। इस पर आरोपी गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। युवती की बहन ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने उसकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह ने बताया कि युवती की बहन की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही हैं।
[ad_2]
Source link