[ad_1]
निहाल सिंह और उनकी पत्नी विमला (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को बुजुर्ग दंपती के शव पेड़ पर फंदे से झूलते मिले। घर वालों ने देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
घटना पिनाहट थाना क्षेत्र के झोरियानपुरा गांव के मजरा बगुला की ठार की है। गांव निवासी निहाल सिंह (60) तथा उनकी पत्नी विमला (56) के शव सुबह घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर पेड़ पर लटकते मिले। निहाल का शव गमछे तो विमला का शव साड़ी के फंदे से झूल रहा था। बहू पूनम घर का काम करने के लिए छोटा बच्चा सास-ससुर के पास छोड़ने के लिए बाहर आई तो दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ेंः- बीमार पड़े श्रीजगन्नाथ भगवान: चावल और रोटी का नहीं लगेगा भोग; च्यवनप्राश, काढ़ा, औषधियों से होंगे ठीक
पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई
सास-ससुर को फंदे से लटकता देख वह चीखने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। चचेरे भाई पारथ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसओ नीरज पवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। मौजूद लोगों व परिजन से बात करके जानकारी ली।
यह भी पढ़ेंः- संबंध नहीं बनाने की इच्छा भी है बीमारी: घबराएं नहीं, इलाज संभव है, पढ़ें विशेषज्ञों की सलाह, कारण
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने लोगों की मदद से दंपती के शव पेड़ से नीचे उतरवाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। एसओ ने बताया कि दपंती ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की, इशका पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया घरेलू कलह में यह आत्मघाती कदम उठाने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link