[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 08 Jun 2023 12:03 AM IST
कोतवाली क्षेत्र की बृज कॉलोनी में बुधवार की शाम छज्जे पर दीवार बनाते समय अचानक छज्जा गिर गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र बृज कालोनी निवासी अनिल कुमार राज मिस्त्री हैं। वह अपने दो पुत्र सुमित (27) और अमित के साथ बुधवार की शाम मकान के छज्जे पर दीवार बना रहे थे। दीवार बनाने के दौरान अचानक छज्जा गिर गया। पिता व दोनों पुत्र नीचे सड़क पर आ गिरे। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। दीवार गिरने से हुए हादसे में सुमित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजन व कालोनी के लोग पिता पुत्रों को जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। भाई और पिता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने भी जिला अस्पताल पहुंच गई। घटना के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया है।
[ad_2]
Source link