[ad_1]
आगरा (ब्यूरो) नियमों को रौंदते हुए हाईवे पर बगैर परमिट बसें यूं ही नहीं दौड़ रहीं. कोई तो इनमें दम भर रहा है. वरना, इतना दुस्साहस नहीं होता कि अपनी बसों पर रोडवेज की तरह रंगरोगन करा लें. इतनी निर्भीकता नहीं आती कि हाईवे पर जहां चाहे बस रोक सवारियां भर लें. भले ही हाईवे जाम हो जाए या यातायात हांफता रहे. कुछ तो गड़बड़ी जरूर है जिसके बूते परिवहन विभाग इनका पीछा भी नहीं करता. यातायात पुलिस की पता नहीं क्या मजबूरी है, जो शहर के बीचोंबीच आईएसबीटी और अबुल उला की दरगाह के पास तक से हाईवे से इन डग्गामार बसों को भगा नहीं पा रही है.
[ad_2]
Source link
हाईवे पर बिना परमिट दौड़ रहीं बसें, जिम्मेदार ÓबेबसÓ
previous post