[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 07 Jun 2023 12:05 AM IST
कासगंज। क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पूर्व एक छात्रा से दुष्कर्म किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजकर छात्रा का चिकित्सीय परीक्षण कराकर न्यायालय में बयान दर्ज कराया है।
क्षेत्र के गांव में चार जून को छात्रा गांव में एक दुकान पर कुछ सामान की खरीदारी के लिए जा रही थी। रास्ते में उसे गांव का ही गनेश मिल गया। वह छात्रा को किसी बहाने से अपने घर ले गया। घर में बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म किया गया। छात्रा ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन उसे लेकर थाना पहुंचे। जहां पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उसकी तलाश शुरु कर दी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि छात्रा का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। न्यायालय के समक्ष बयान भी दर्ज कराए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की है।
[ad_2]
Source link