[ad_1]
कासगंज। सहावर क्षेत्र के ग्राम ताली में एक युवक को अगवा कर उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में दबा दिया गया। पिता ने कोर्ट के आदेश पर गांव के ही 5 आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शव के कंकाल को शमशान से खुदवाकर बरामद कर पोस्टमार्टम कराया है। डीएनए जांच के लिए विसरा सुरक्षित किया गया है।डीएम के आदेश पर मृतक के शव का कंकाल निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया गया।
ग्राम ताली में 18 अगस्त 2022 की शाम गांव निवासी रवि (26) को गांव के ही गंगा सहाय, सत्यनारायण, रामवीर, अजीत, इंद्रपाल आदि अगवा कर ले गए। उसकी हत्या कर शव के गांव के बाहर एक गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया। मृतक के पिता कांशीराम ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो न्यायालय की शरण ली गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किए जाने की कार्रवाई की गई। वहीं मृतक के शव का कंकाल शमशान से जेसीबी से एसडीएम सहावर, तहसील सहावर एवं पुलिस की मौजूदगी में खुदवाया, शव के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
– मृतक रवि की मौत के मामले में घटना के दौरान जांच पड़ताल की थी। जिसमें मृतक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी हुई थी। कोर्ट के आदेश पर पांच आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। डीएम के आदेश पर मृतक के शव का कंकाल निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं डीएनए कराए जाने के लिए विसरा सुरक्षित कराया है। अनिल कुमार दोहरे, थाना प्रभारी सहावर।
[ad_2]
Source link