[ad_1]
कासगंज। सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव में जमीन के विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। मामले में परिवार के एक सदस्य ने गांव के ही तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिशें दे रही है।क्षेत्र के ग्राम मगथराव में रविवार की सुबह गांव निवासी जयप्रकाश की जमीन के विवाद के चलते गांव के ही ब्रजकिशोर, गौरव, मुन्नीदेवी से कहासुनी हो गई। आरोपियों के द्वारा गालीगलौज की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने जयप्रकाश उसकी पत्नी कंचन, मां मुन्नीदेवी एवं भाई सतेंद्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। परिवार के सदस्यों ने अपने बचाव के लिए चीख पुकार कर दी। उसकी चीख पुकार पर आस-पास के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित जयप्रकाश ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।
कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार संंबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link