[ad_1]
Agra News: जमीनी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने जमीनी रंजिश में युवक को गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। युवक घायल होकर वहीं गिर गया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
गोली लगने से युवक घायल
घटना पिनाहट थाना क्षेत्र के विप्रावली तिकोनिया के पास की है। यहां थाना क्षेत्र के ही ओध गांव निवासी राकेश घर से पिनाहट कस्बा की तरफ आ रहा था। रास्ते में विप्रावली तिकोनिया के पास पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह घायल होकर वहीं गिर गया।
यह भी पढ़ेंः- सुबह उठकर सीधे थाने पहुंची सास: बोली-साहब! मेरे पैर नहीं छूती बीटेक पास बहू, बात सुनकर पुलिस भी रह
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। राहगीरों ने देखा तो रुक गए। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल राकेश ने हिम्मत करके 112 पुलिस को फोन किया और घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाया। घायल ने पुलिस को दिए बयान में जमीनी रंजिश में गोली मारने की बात बताई है। पुलिसमामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link