[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 04 Jun 2023 12:08 AM IST
कासगंज। पत्नी ने अपने प्रेमी और मायके पक्ष के सहयोग से पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव को जला दिया। कोर्ट ने पत्नी सहित पांच नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने के आदेश पुलिस को दिए हैं। मृत युवक के पिता ने आरोपी बहु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई करने के लिए कोर्ट में वाद दायर किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने बहु और उसके प्रेमी सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किया। नगला भवूती गांव निवासी नेम सिंह ने कोर्ट को बताया कि बीते 15 मार्च 2022 को वो अपनी पत्नी के संग गमी में रिश्तेदार के घर गए थे। इस दौरान घर पर उनका बेटा धर्मेंद्र, पुत्रवधु संध्या व दो नाती रितिक 7 और अनव 4 रह गए। नेम सिंह का आरोप है कि रात को संध्या ने अपने तीन पुरुष मित्रों के सहयोग से उनके बेटे धर्मेंद्र की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद मायके पक्ष के नेत्रपाल, अमित, आनंद, भगवान देवी के सहयोग से उनके बेटे के शव को जला दिया। साथ ही घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और 32 हजार रुपये की नकदी चोरी कर मायके पक्ष को दे दी। गमी से लौटने पर नेम सिंह को इस घटना की जानकारी हुई। उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को सूचना के साथ तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इस पर पीड़ित पिता ने न्याय पाने के लिए कोर्ट की शरण ली। कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ वाद दायर किया। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को मामला दर्ज करने एवं आख्या कोर्ट में प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
[ad_2]
Source link