[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 31 May 2023 11:18 PM IST
कासगंज। गंगा दशहरा पर गंगा स्नान के दौरान मंगलवार को दो युवक और एक किशोर अलग-अलग घाटों पर डूब गए। लापता हुए एक युवक व एक किशोर का शव तो मशक्कत के बाद बुधवार को बरामद कर लिया गया है। लेकिन तीसरे लापता युवक का पता बुधवार की शाम तक नहीं चल सका था। गोताखोर तलाश में जुटे रहे। गंगा दशहरा पर्व पर स्नान करने के दौरान एक युवक अल्लीपुर गांव के पास गंगा नदी में डूब गया। लापता हुए युवक की तलाश सोरोंजी थाना पुलिस कराती रही। तलाश के लिए पीएसी के जवानों को भी लगाया गया। बुधवार की सुबह डूबे युवक धर्मवीर (22) पुत्र किताब सिंह निवासी पचौरा घाट का शव तो मिल गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं कादरगंज गंगाघाट पर पांच लोग गंगा में डूबे थे। इसमें लापता युवक विपिन और किशोर महाबली की मंगलवार से तलाश की जा रही थी। बुधवार की सुबह महाबली (14) पुत्र कंचन निवासी नगला रघी का शव मिल गया। महाबली का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि तीसरे युवक विपिन (18) पुत्र रामभजन निवासी बघराई का बुधवार की शाम तक पता नहीं चला। गोताखोर डूबे युवक की तलाश में जुटे हैं।
[ad_2]
Source link