[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 30 May 2023 11:44 PM IST
मैनपुरी। फर्रुखाबाद जिले में दशहरा पर्व के अवसर पर गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं का एक टेंपो मंगलवार दोपहर भोगांव रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में टेंपो में सवार चालक सहित 10 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस, स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला मंडल गांव निवासी हरभान सिंह दशहरा पर परिवार के साथ गंगा स्नान करने के लिए फर्रुखाबाद गए थे। वहां से मंगलवार की दोपहर परिवार के साथ टेंपो में सवार होकर गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही टेंपो कोतवाली क्षेत्र के मैनपुरी भोगांव मार्ग पर मौजूद मोहनपुर गांव के पास पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। टेंपो सवार लोगाें की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे में घायल हुए 10 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराई। दुर्घटना में हरभान सिंह व उसके परिवार के गोविंद, शांती देवी, सीता देवी, धनदेवी, सागर, कार्तिक, सान्या, टेंपो चालक हरिओम निवासी गांव गग्गपुर बेवर सहित 10 लोग घायल हुए।
[ad_2]
Source link