[ad_1]
सोरोंजी। मां गंगा का अवतरण दिवस गंगा दशहरा आज धूमधाम से मनाया जाएगा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु हरि की पौड़ी व लहराघाट पर ब्रह्म मुहूर्त से ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। पालिका ने गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए व्यापक तैयारियां की हैं।
गंगा दशहरा के मद्देनजर एक दर्जन विभिन्न स्थानों पर ठंडे जल की प्याऊ लगाई गई है। नगर पालिका मेला ग्राउंड में 6 स्थानों पर अस्थाई नल लगाए गए हैं। हरि की पौड़ी परिक्रमा मार्ग पर खराब पड़े सभी इंडिया मार्का हैंड पंप भी सोमवार को दुरुस्त कराए गए। ठंडे पानी के लिए लगे खराब पड़े वाटरकूलर को भी ठीक करा दिया गया। कस्बे में खराब पड़ी सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया है। लहरा में बंद पड़े शौचालयों में पानी की व्यवस्था करके, खराब टोंटियां बदलवा दी गई।
लहरा घाट पर कोई अनहोनी रोकने के लिए गोताखोर तैनात किए गए हैं। पालिका अध्यक्ष ने सोमवार को लहरा घाट पहुंचकर स्नान पर्व से पूर्व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व घाट पर नियमित सफाई के लिए सफाईकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए। लहरा घाट मार्ग पर व मेला ग्राउंड में जगह जगह श्रद्धालुओं को धूप से बचने व विश्राम के लिए राउटी टेंट लगवाए गए। पालिका अध्यक्ष ने गंगा दशहरा पर्व पर रात्रिकाल मे हरि की पौड़ी परिक्रमा मार्ग पर खूबसूरत रंग बिरंगी झालरें लगाकर विशेष रोशनी के इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ईओ मुकेश कुमार, पंकज भार्गव, जयप्रकाश दुबे, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, आकाश महेरे, भोला तिवारी मौजूद रहे।
दशहरा पर गंगा घाटों पर रहेगा अतिरिक्त पुलिसबल तैनात
कासगंज/सोरोंजी। दशहरा पर्व पर लाखों श्रद्धालु गंगा घाटों पर स्नान करने को उमड़ते हैं। दशहरा पर्व को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हैं। हादसा न हों इसके लिए पुलिस कर्मियों को ड्यूटियां निर्धारित की गई हैं। पर्व पर गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात रहेगा। पीएसी के गोताखोर भी तैनात रहेंगे। वहीं श्रद्धालुओं से गहरे पानी में न स्नान करने की अपील की गई है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि सोरों कासगंज चुंगी से सहावर गेट, कछला गेट, कछला गेट रेल फाटक, ग्राम देवी तिराया, गलफट्टी तिराया, लहरा घाट तक वहीं कछला बैरियर तक पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। आने वाले यात्रियों के लिए मेला ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वही एक प्लाटून पीएससी, 1 दमकल की गाड़ी, आठ वरिष्ठ उपनिरीक्षक, 22 उपनिरीक्षक, 40 आरक्षी, 20 महिला आरक्षी, ट्रैफिक पुलिस 4 इंस्पेक्टर गंगा दशहरा पर घाटों पर तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु गंगा स्नान करते समय ध्यान रखें कि गहरे पानी में न जाएं।
गंगा दशहरा पर्व के लिए प्रशासन ने किया रूट डायवर्ट
कासगंज। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि रूट डायवर्जन दशहरा के स्नानपर्व के दिन रात्रि 8 बजे तक लागू रहेगा। बदायूं, बरेली की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन बदायूं से कादरगंज पुल होकर थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र से होकर निकलेंगे। वहीं एटा, हाथरस, अलीगढ़ व कासगंज से बदायूं बरेली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों का सौरभ ढाबा एटा रोड से डायवर्ट कर मंडी तिराहा कासगंज से अमांपुर, सहावर, पटियाली, सिकंदरपुर वैश्य होते हुए बदायूं जनपद में प्रवेश होगा। संवाद
[ad_2]
Source link