[ad_1]
सोरोंजी (कासगंज)। गंगा दशहरा पर इस बार अपूर्व योग बन रहे हैं। तीर्थंनगरी के आचार्य पंडित राहुल वशिष्ठ ने बताया कि गंगाजी देवनदी हैं। धरती पर इनका अवतरण ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि, बुधवार व हस्तनक्षत्र में हुआ। ज्येष्ठ शुक्ल दशमी संवत्सर का मुख कही जाती है। इस दिन शूकरक्षेत्र सोरों के लहरा गंगा घाट पर स्नान और दान का विशेष महत्व है। ब्रह्मपुराण के अनुसार, ज्येष्ठमास में शुक्लपक्ष की हस्त नक्षत्र संयुता दशमी तिथि को गंगा स्नान एवं गंगाजी के पूजन से 10 प्रकार के पापों (तीन कायिक, चार वाचिक तथा तीन मानसिक) का नाश होता है। इसलिए इसे दशहरा कहा गया है।
मान्यता के अनुरूप तीन प्रकार के पाप
तीन कायिक पाप- बिना दिए हुए दूसरे की वस्तु लेना, शास्त्रवर्जित हिंसा करना तथा परस्त्रीगमन करना।
चार वाचिक पाप- कटु बोलना, झूठ बोलना, परोक्ष में किसी का दोष कहना तथा निष्प्रयोज्य बातें करना।
तीन मानसिक पाप- दूसरे के द्रव्य को अन्याय से लेने का विचार करना, मन से दूसरे का अनिष्ट चिंतन करना तथा नास्तिक बुद्धि रखना।
स्कन्दपुराण के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को बुधवार, हस्तनक्षत्र, व्यतीपातयोग, गरकरण, आनंद, वृषस्थ सूर्य व कन्यास्थ चंद्रमा हो तो यह महाफलदायक अपूर्वयोग होता है। इस दिन स्नान, दान, जप, तप, व्रत और उपवास आदि करने चाहिए। इस दिन स्नान के बाद शिवलिंग का दशोपचार पूजन करना चाहिए। इस वर्ष भी सत्तर प्रतिशत वही संयोग बन रहा है, जो गंगावतरण के समय था।
पूजन विधि
इस दिन पूर्वाह्नकाल में गंगाजी में स्नान कर अभयमुद्रायुक्त श्वेत मकरवाहिनी गंगाजी का ध्यान करें और नाममंत्र- गंगायै नम: से अथवा ॐ नम: शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै नम: मंत्र से आह्वानादि षोडशोपचार पूजन करें। मंत्र में नम: के स्थान पर स्वाहा शब्द का प्रयोग करके हवन भी करना चाहिए। उसके बाद ब्राह्मण को 10 किलो तिल, 10 किलो जौ तथा 10 किलो गेहूं दान करना चाहिए।
गंगाजी की होगी महाआरती व भजन संध्या
सोरोंजी। मां गंगा आरती सेवा समिति की बैठक हरि की पौड़ी किनारे गंगा मंदिर में संपन्न हुई। इसमें मां गंगा के अवतरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गई। समिति अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि 30 मई को मानस मंदिर के सामने आरती वाले घाट पर प्रात: 9 बजे मां गंगा का पूजन, 10 बजे मां गंगा का दुग्धाभिषेक, 11बजे गंगा लहरी पाठ, 12 बजे गंगा सहस्त्रार्चन, शाम 7 बजे गंगा जी की महाआरती, शाम 8 बजे भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर अंशुल बड़गैया, आकाश तिवारी, अंकुर शर्मा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link