[ad_1]
Mathura Refinery Accident: ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुलिस ने टाउनशिप के आसपास की घेराबंदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित रिफाइनरी के वैक्यूम डिस्टिलेशन यूनिट (वीडीयू) में एक्स्चेंजर पर कार्य करते समय गैस रिसाव से एक संविदाकर्मी की मौत और तीन की हालत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मृतक ओमप्रकाश की जेब से गेटपास गायब की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को लगी तो उनमें आक्रोश फैल गया।
संविदाकर्मी ओम प्रकाश, बनी सिंह, राजेंद्र व मुकेश काम वीडीयू यूनिट में काम कर रहे थे। अचानक प्लांट में गैस रिसाव शुरू हो गया। गैस के असर से राजेंद्र को चक्कर आने लगे। जबकि, ओमप्रकाश, बनी सिंह, एवं मुकेश बेहोश होकर गिर पड़े। राजेंद्र सिंह ने शोर मचाया तो अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और सभी को प्लांट से बाहर निकाला। चारों लोगों को पहले फर्स्टएड सेंटर ले जाया गया और वहां स्वर्ण जयंती अस्पताल ले गए, जहां ओमप्रकाश की मौत हो गई। यह सूचना मृतक के परिजनों को लगी तो गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए।
टाउनशिप के पास पुलिस की घेराबंदी
इसी बीच परिजनों को पता चला कि किसी ने ओमप्रकाश की जेब से गेटपास समेत अन्य कागजात निकाल लिए हैं। इसको लेकर ग्रामीणों तथा परिजनों में आक्रोश फैल गया। वे शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर रिफाइनरी के मैन गेट की ओर रवाना हो गए। यह देख सीओ सिटी अभिषेक तिवारी और सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। टाउनशिप के पास घेराबंदी कर ग्रामीणों को रोक लिया। उन्हें समझाया और शव को वापस अस्पताल ले जाने के लिए राजी कर लिया।
यह भी पढ़ेंः- UP News: गांव पहुंचा सिपाही का शव तो बिलख उठा पूरा गांव, पांच वर्ष के बेटे ने दी मुखाग्नि; हर आंख से
[ad_2]
Source link