[ad_1]
आगरा फोर्ट स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा फोर्ट स्टेशन पर कार ने दो साल की बच्ची को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कार लेकर चालक भाग निकला। ये कार रेलवे से अनुबंधित थी। घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को जीआरपी ने बिजलीघर चौराहे से आरोपी को कार समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा।
मुरैना जिले के थाना बमौर निवासी हिना पत्नी कल्याण सिंह बृहस्पतिवार को अपनी दो साल की बच्ची के साथ आगरा फोर्ट स्टेशन के मुख्य गेट के सामने ऑटो का इंतजार कर रही थीं। इसी बीच मासूम स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में चली गई। बच्ची सर्कुलेटिंग एरिया में घूम रही थी, तभी रेलवे के कार्यों में इस्तेमाल की जाने वाली सफेद रंग की कार ने बच्ची को चपेट में लिया।
हादसे के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। कुछ ही देर बाद मां हिना बेटी को सर्कुलेटिंग एरिया में खोजने पहुंची तो बेटी खून से लथपथ पड़ी थी। यह देखकर वह बदहवास हो गई। आसपास के यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर जीआरपी की महिला कर्मचारियों ने मां को संभाला। जीआरपी ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बच्ची के परिजन को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें – UP: बाघाई बॉर्डर पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो को लगी गोली; नौ गिरफ्तार
बिजलीघर से पकड़ा आरोपी
इंस्पेक्टर जीआरपी आगरा फोर्ट यादराम सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था। कुछ लोगों ने हादसे के बारे में जानकारी दी थी। जीआरपी ने शुक्रवार को बिजलीघर चौराहे से चालक नगला टेकचंद, निवासी देवरी रोड को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।
[ad_2]
Source link