[ad_1]
Mathura News: ग्रामीणों ने लेखपाल के खिलाफ खोला मोर्चा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में ग्रामीणों ने तहसील पर लेखपाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कहा कि लेखपाल ग्रामीणों से अवैध वसूली करता है। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने जांच करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
मामला महावन तहसील क्षेत्र की जुगसना ग्राम पंचायत के नगला मोहन गांव का है। ग्रामीणों ने गांव में तैनात लेखपाल के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन किया। कहा कि 1988 में गांव के प्रधान बृजमोहन शर्मा ने ग्रामीणों को प्लॉटों का आवंटन किया था। अधिकतर ग्रामीणों ने पक्के मकान का निमार्ण भी करा लिया। कुछ ग्रामीण मजदूरी करके निमार्ण करा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- सुसाइड नोट लिख क्लर्क ने खा लिया जहरः ‘अधिकारी हर फाइल पर मांगते दो हजार रुपये, कर्मियों का करते हैं
कार्रवाई का भय दिखाकर लेखपाल कर रहा वसूली
बताया कि इस पर लेखपाल डालचंद ग्रामीणों को धमकाता है। उनसे अवैध वसूली कर रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण नेम सिंह ने बताया कि जिन लोगों के पक्के मकान बने हुए हैं, उनसे लेखपाल दस हजार रुपये वसूल रहा है। इसके अलावा जिन लोगों के खाली प्लॉट पड़े हुए हैं, उनसे दो हजार रुपये की जबरन वसूली कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Agra News: दो हजार के नकली नोटों के साथ पकड़ा गया कारोबारी, बैंक में जमा करने पहुंचा था 2.85
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
बताया कि यदि कोई ग्रामीण पैसा नहीं देने की बात करता है तो लेखपाल उसे मकान तुड़वाने एवं मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देता है।इससे आजिज आकर ग्रामीण एकत्र हुए और एसडीएम कार्यालय तहसील पहुंच गए। उन्होंने एसडीएम नीलम श्रीवास्तव से मदद की गुहार लगाई है। एसडीएम ने बताया कि ग्रामीणों ने लेखपाल की शिकायत की है। जांच तहसीलदार को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
[ad_2]
Source link