[ad_1]
Agra;- आवास विकास की मेन रोड को बिना सूचना के बंद कर दिया गया। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पश्चिमी क्षेत्र में आधी-अधूरी बिछाई गई सीवर लाइन का काम बिना किसी योजना के चल रहा है। बोदला-किशोरपुरा रोड के बाद जलनिगम निर्माण इकाई ने अब आवास विकास कॉलोनी सेक्टर सात और आठ का 100 फुटा डबल चैनल रोड पुलिस चौकी पर बंद कर दिया गया। एक लाख से ज्यादा लोग आवास विकास कॉलोनी की इन सड़कों का इस्तेमाल करते हैं, जो बिना किसी डायवर्जन और सूचना के रोड बंद किए जाने से परेशान हैं।
शनिदेव मंदिर रोड को खोद डाला
मंगलवार सुबह जब लोग ऑफिस के लिए निकले तो जेसीबी और हरा पर्दा लगाकर पूरा रोड बंद मिला। इससे बिजलीघर तक आवागमन बंद हो गया। इससे लोगों को करकुंज और शिवालिक कैंब्रिज रोड के बीच से होकर निकलना पड़ा। जलनिगम ने सीवर लाइन बिछाने के लिए शनिदेव मंदिर रोड को भी खोद डाला। इससे यहां भी वाहनों का निकलना बंद हो चुका है। बोदला से कैलाशपुरी या हाईवे जाने वालों के लिए जलनिगम की यह खुदाई परेशानी भरी है।
[ad_2]
Source link