[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 23 May 2023 11:56 PM IST
मैनपुरी।
थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव एलाऊ निवासी एक विवाहिता का शव मंगलवार की सुबह फंदे पर लटका मिला। मायके पक्ष की ओर से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने ससुरालीजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव अटिया इलाहबांस निवासी जितेंद्र परमार ने पुत्री मनोरमा (24) की शादी जून 2021 में गांव एलाऊ निवासी आजाद चौहान के साथ की थी। मंगलवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि पुत्री ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने के बाद परिजन एलाऊ पहुंच गए। वहां पुत्री का शव पड़ा हुआ था, घर पर कोई भी ससुरालीजन मौजूद नहीं थे। मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन पुत्री को लगातार प्रताड़ित करते आ रहे थे। उक्त लोगों ने ही अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष आदित्य खोखर ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति आजाद चौहान, शिवम, मीनू और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट व जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कारवाई करेगी।
[ad_2]
Source link