[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 23 May 2023 11:59 PM IST
करहल। सिरसागंज मार्ग पर चार मई की रात हुए सड़क हादसे में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल का इलाज चल रहा है। अंतिम संस्कार आदि करने के बाद पिता ने पिकअप चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्षेत्र के गांव जौंथरी निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि चार मई की रात पुत्र सोनू व रोहित कुमार खेत से घर वापस लौट रहे थे। वह लोग जब तभी करहल सिरसागंज मार्ग गांव धोबई के पास पिकअप की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई। इटावा में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को घर ले गए। अंतिम संस्कार आदि क्रिया कर्म करने के बाद मंगलवार को पिकअप चालक के विरुद्ध प्रमोद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
[ad_2]
Source link