[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 24 May 2023 12:05 AM IST
कुरावली। नगर के मोहल्ला घरनाजपुर निवासी दिव्यांग सूरज तिवारी पुत्र राजेश तिवारी ने दिव्यांगता को मात देकर यूपीएससी परीक्षा में 917 वीं रैंक पाकर सफलता हासिल की है। उनकी इस सफलता पर उनके घर लोग बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।
दिव्यांग सूरज तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा नगर के महर्षि परशुराम स्कूल में हुई। उन्होंने वर्ष 2011में हाईस्कूल परीक्षा एसबीआरएल इंटर कॉलेज मैनपुरी से तथा 2014 मे इंटरमीडिएट परीक्षा संपूर्णानंद इंटर कॉलेज अरम सराय बेवर से उत्तीर्ण की। 2021 में उन्होंने जेएनयू दिल्ली से बीए किया। सूरज तिवारी के पिता राजेश तिवारी पेशे से दर्जी हैं। मंगलवार को यूपीएससी का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो सूरज के जीवन में खुशियों की बहार आ गई। सूरज तिवारी ने यूपीएससी परीक्षा में 917वीं रैंक हासिल की है। सूरज का कहना था कि परिस्थितियां चाहे कुछ भी हों लेकिन हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। इनसे मनोबल नहीं तोडना चाहिए।
फोटो- 43
नायब तहसीलदार राजीव अग्रवाल ने पास की यूपीएससी परीक्षा
घिरोर। तहसील घिरोर में नायब तहसीलदार पद पर कार्यरत राजीव अग्रवाल ने मंगलवार को घोषित यूपीएससी परीक्षा में राजीव अग्रवाल ने 269 वीं रैंक प्राप्त की है। राजीव अग्रवाल पूर्व में भारतीय स्टेट बैंक में पीओ एवं उप प्रबंधक के पद पर भी चार वर्ष तक कार्य कर चुके हैं। दो वर्ष से मैनपुरी सदर और घिरोर में नायब तहसीलदार पद पर सेवा दे रहे हैं। इनके पिता की कस्बा किरावली में फुटवियर की दुकान है। लगातार सर्विस में रहते हुए भी ऊपर बढने का सपना नहीं छोडने वाले राजीव ने यह सफलता चौथे प्रयास में हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर तहसील के अधिकारी, कर्मचारी एवं जिला के अधिकारियों सहित नगर व क्षेत्रवासियों ने भी बधाई दी है ।
[ad_2]
Source link