[ad_1]
मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव इलाहबांस निवासी एक विवाहिता ने रविवार की रात घर के बरामदा में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जानकारी होने के बाद घर में चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन खुदकुशी को लेकर कोई वजह नहीं बता सके। एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव इलाहबांस निवासी विपिन कुमार हलवाई का काम करता है। आठ साल पहले उसकी शादी लक्ष्मी देवी (32) निवासी नगला जोहनी थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद से हुई थी। रविवार की देर रात किसी समय लक्ष्मी ने घर के बरामदे में लगे कुंडा में साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार की सुबह जब विपिन जागा, तो पत्नी का शव लटका देख चीख निकल गई। चीखपुकार सुनकर परिजन व आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष आदित्य खोखर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही शव को फंदे से उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लक्ष्मी ने खुदकुशी क्यों की इसको लेकर परिजन कोई वजह नहीं बता सके।
सबके सोने का इंतजार करती रही लक्ष्मी
इलाहबांस निवासी विपिन ने बताया कि रविवार की शाम वह काम से आया। खाना खाने के बाद चारपाई पर लेट कर मोबाइल देखने लगा। पत्नी भी बच्चों के साथ दूसरी चारपाई पर लेटी हुई थी। सब कुछ सामान्य था, रात करीब 11 बजे उसे नींद आ गई। इसके बाद अगली सुबह जब आंख खुली तो पत्नी का शव फंदे पर लटका हुआ था। लक्ष्मी शायद सभी के सोने का इंतजार कर रही थी।
घरेलू कलह भी बताई जा रही वजह
इलाहबांस निवासी लक्ष्मी द्वारा खुदकुशी को लेकर घरेलू क्लेश भी वजह बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दंपती के बीच झगड़ा भी होता था। हांलाकि किसी पक्ष की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
[ad_2]
Source link