[ad_1]
Agra News: 40 सेकंड तक छटपटाने के बाद स्वीमिंग पूल में डूब गया युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में दो दिन पहले स्वीमिंग पूल में डूबकर 35 वर्षीय आसिफ की मौत हुई थी। घटना का वीडियो रविवार को वायरल हुआ है। यह सीसीटीवी का है। इसमें आसिफ डूबता नजर आ रहा है। स्वीमिंग पूल में और भी युवक नहा रहे हैं। मगर, डूबते हुए आसिफ को कोई नहीं देख पाता है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई
हादसा ताजगंज थाना क्षेत्र के धांधूपुरा गांव में स्थित स्वीमिंग पूल में हुआ। यहां आसिफ शुक्रवार शाम को स्वीमिंग पूल में नहाने गए थे। गांव धांधूपुरा में एसआरएस वंडर पार्क है। इसमें दो पूल हैं। एक ढाई फुट तो दूसरा साढ़े पांच फुट तक गहरा है। परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस ने घटना के बारे में जानने के लिए कैमरों के फुटेज चेक किए। रविवार को ढाई मिनट का एक वीडियो पुलिस के सामने आया।
यह भी पढ़ेंः- UP: 58 वर्ष की सास ने बेटे को दिया जन्म, विधवा बहू ने खड़ा कर दिया हंगामा, बोली-संपत्ति के लिए पैदा
[ad_2]
Source link