[ad_1]
Agra News: नकली जेवरात पर लोन लेकर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोना रखकर ऋण देने वाली कंपनी और बैंक को एक ठग गिरोह चूना लगा रहा था। सोने की परत चढ़ाकर नकली जेवरात सराफ से तैयार कराते थे। गिरवी रखकर लोन लेने के बाद रकम चुकता नहीं करते थे। थाना कमला नगर पुलिस ने रविवार को गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें जेल भेजा गया। इसमें सराफ मास्टरमाइंड है, उसकी तलाश की जा रही है।
गिरवी रखकर लेते थे लोन
मुथूट फिनकोप लिमिटेड, शाखा कमला नगर के प्रबंधक रवि यादव ने केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि ग्राहक लाला लालवानी को 1.40 लाख रुपये का ऋण दिया गया। ग्राहक ने 43 ग्राम सोने के ब्रेसलेट को गिरवी रखा था। मगर, जांच में वह नकली निकला। इस पर ग्राहक को बुलाया। मगर, वो नहीं आया। बाद में पता चला कि कंपनी की अन्य शाखा में भी इसी तरह से धोखाधड़ी की गई थी।
[ad_2]
Source link