[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 21 May 2023 12:07 AM IST
कासगंज। अतरौली मार्ग पर बाइक सवार आरोपियों ने ऑटो चालक पर जानलेवा हमला बोलकर 28950 रुपये लूट लिए। ऑटो चालक पर हमला किया गया जिससे आंख और मुंह पर चोट आई है। पास के ढाबे पर खड़े लोगों ने जब बाइक सवारों को पकड़ने की कोशिश की तभी लूट के आरोपी बाइक सवार फरार हो गए।
वारदात का शिकार ऑटो संचालक मुस्तकीम निवासी ग्राम ढोलना हुआ। बताया गया कि दोपहर के समय वह अपने ऑटो में सवारियां लेकर ढोलना जा रहा था। तभी रास्ते में एक ढाबा के पास दो बाइक पर आए चार आरोपियों ने ऑटो को रोका और ऑटो चालक मुस्तकीम पर हमला बोलकर उसके पास से नकदी लूट ली। मुस्तकीम विरोध करता रहा, लेकिन आरोपी ने नकदी लूट ली। तभी ढाबे पर खड़े लोगों ने शोर मचाया और लुटेरों की ओर दौडऩे लगे। तभी बाइक लेकर लुटेरे भाग गए। ऑटो चालक मुस्तकीम ने बताया कि 8200 रुपये की उसे ऑटो की किस्त जमा करनी थी, इसके अलावा उसके बाद 20750 रुपये और थे। कुल 28950 रुपये लेकर आरोपी भाग गए। ऑटो संचालक ने 4 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इन आरोपियों में राजेंद्र, हरिओम निवासी बरखुरदारपुर, खुसी राजपूत एवं अमित निवासी तैय्यबपुर हैं। ढोलना कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link