[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 21 May 2023 12:10 AM IST
कासगंज। सोरोंजी के एक भाजपा नेता से ओटीपी पूछकर साइबर ठग ने उसके खाते से 11500 रुपये उड़ा दिए। इसके अलावा खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर उसे धमकी भी दी गई। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उनसे पार्टी की सदस्यता पक्की कराने के बहाने ओटीपी मांगा था। जिसे बताते हुए उसके खाते से रुपये उड़ गए। एसपी से शिकायत के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। भाजपा नेता हरीश मौर्य एडवोकेट के पास 15 अप्रैल को एक नंबर से 10 से 12 कॉल आईं। जब उसने नहीं उठाया तो फिर नंबर बदलकर उसे कॉल की गई। इस दौरान उसने एक कॉल को रिसीव किया, इस दौरान काल करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उन्हें डराया धमकाया। कुछ देर बाद दूसरी कॉल आईं। इसमें उससे कहा गया कि भाजपा की पक्की सदस्यता दिलाने के लिए एक ओटीपी भेजी गई है, पीड़ित के अनुसार वो पार्टी की तरफ से कॉल आना समझ कर उसे ओटीपी बता दिए। इसके बाद उनके खाते से 11500 रुपये निकासी का मैसेज आया। तब उसे ठगी होने का पता लगा। उसने मामले की तहरीर फोन कॉल करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link