[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 19 May 2023 11:48 PM IST
गंजडुंडवारा। क्षेत्र के गांव गढ़का में घर में घुसकर एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। मामले में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है। बृहस्पतिवार की सुबह गांव निवासी अनुज अपने घर के अंदर बैठा था। तभी गांव के ही पप्पू, भूरी उसके घर में घुस आए। उनके द्वारा गाली गलौज की गई। जब अनुज ने विरोध किया तो आरोपी हमलावर हो गया। उसका आरोप है कि आरोपियों ने तमंचा की बट और धारदार हथियार से उस पर हमला किया। जिससे वह घायल हो गया। उसकी आवाज सुनकर अन्य ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट संबंधित धाराओं में दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link